हाईकोर्ट बार एसो. अध्यक्ष के खिलाफ वकीलों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

सचिव को सौंपा नोटिस, सामान्य सभा की बैठक बुलाने की मांग

 

जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन के खिलाफ वकीलों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे कुछ अधिवक्ताओं ने इस संबंध में सिल्वर जुबली हॉल में एसोसिएशन के सचिव पारितोष त्रिवेदी को नोटिस सौंपा है।

अधिवक्ता नीलेश जैन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक हजार वकील सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ प्रस्ताव सौंपा गया है। जिसमें सचिव से अनुरोध किया गया है कि प्रस्ताव पर चर्चा करने जल्द से जल्द सामान्य सभा की बैठक बुलाई जाए। नीलेश जैन का कहना है कि इस अविश्वास प्रस्ताव का उद्देश्य अध्यक्ष के कार्यकाल में बार एसोसिएशन में हुई अनियमितताओं, निर्णय प्रक्रिया में अपारदर्शिता और बार के सदस्यों के हितों की उपेक्षा को लेकर असंतोष प्रकट करना है। इस दौरान नीरज पाठक, रामजी शुक्ला, अपूर्व सेठ, सचिन पांडे, देवेश शर्मा, आशीष तिवारी, श्याम यादव, राजकमल चतुर्वेदी, सतीश चतुर्वेदी व अन्य मौजूद थे।

इनका कहना है-

मेरे विरुद्ध कथित अविश्वास प्रस्ताव में अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर फर्जी हैं। इसमें न तो हस्ताक्षर करने वाले वकीलों के नाम दर्ज हैं न ही उनके नामांकन क्रमांक, सिफ आठ से दस वकील ही पहुंचे थे। जबकि अधिवक्ता ओपी यादव, सतीश वर्मा, अमित पटेल व नीलेश जैन के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित है। बार विरोधी गतिविधियों के कारण उनकी बार की सदस्यता समाप्त की जानी है। इसी वजह से द्वेषपूर्ण तरीके से फर्जी अविश्वास प्रस्ताव का नाटक रचा गया है।

डीके जैन, अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

Next Post

बीजेपी बूथ आदिवासी महामंत्री की बेदम पिटाई

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पारिवारिक विवाद में बगदरा चौकी प्रभारी ने दिखाई क्रूरता, खम्भे में बांधकर जानवरों की तरह कूटा, हालत नाजुक नवभारत न्यूज सिंगरौली13 दिसम्बर। बगदरा चौकी प्रभारी का क्रू र चैहरा सामने आया है। पारिवारिक विवाद को लेकर एक […]

You May Like