इंदौर डीएफओ ने की आत्महत्या

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की

 

नवभारत न्यूज़

 

इंदौर. नवरतनबाग में रहने वाले वन विभाग के डीएफओ ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि नव रतन बाग में रहने वाले वन विभाग के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर महेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पलासिया पुलिस जांच कर रही है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, अभी परिवार के लोगों के बयान भी दर्ज नहीं हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के लोगों के बयानों के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना शाम पांच बजे के करीब की बताई जा रही है. जब सोलंकी के घर पहुंचे नौकरों ने उन्हें आवाज लगाई, बहुत देर तक जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो नौकरों ने अन्य अधिकारियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा, तो उन्हें सोलंकी फांसी के फंदे पर लटके दिखाई दिए. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. सूत्रों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने आत्महत्या की है.

Next Post

किसानों को शंभू बाॅर्डर खाली करने के लिए करें राजी : सुप्रीम कोर्ट

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को सुचारूपूर्वक खाली करने के लिए उन्हें मनाने का प्रयास करने का शुक्रवार को निर्देश दिया और साथ […]

You May Like