हाईकोर्ट के कामकाज की बारीकियों को नवीन अधिवक्ताओं ने समझा

कटनी से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल को एसबीसी चेयरमेन ने भ्रमण कराते हुए दी जानकारियां

जबलपुर:कटनी के नवीन अधिवक्तागणों के प्रतिनिधि मंडल मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर कार्य-विधि की बारिकियां जानने के लिये पहुंचा। जिन्हें एसबीसी के वाईस चेयरमेन व कटनी-मंडला के प्रभारी आरके सिंह सैनी ने हाईकोर्ट का भ्रमण कराते हुए कार्य विधि की जानकारियां दी।एसबीसी शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि एडवोकेट अक्षय बजाज के साथ करीब 20 से 25 नये अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल हाईकोर्ट के कामकाज को समझने के लिए पहुंचा था। जहां पर एसबीसी वाईस चेयरमैन सैनी ने उन्हें उच्च न्यायालय का भ्रमण कराकर उन्हें विभिन्न अदालत की कार्य प्रणाली को समझने व दिखाया।

ताकि नव अधिवक्तागण अपने विधि कार्य प्रणाली में आने वाली समस्याओं का स्वयं समाधान कर सके। इसके साथ ही श्री सैनी ने नवीन अधिवक्ताओं के सवालों का भी जवाब देते हुए उन्हें कानून से संबंधित जानकारियां दी। इस दौरान नव अधिवक्तागण में अक्षय बजाज, राजेश सिंह, एडवोकेट समर सैनी, विक्रांत सैनी, अभिनव रावत, विपिन चक्रवर्ती, कहकशा मंसूरी, नेहा, फातिमा खातून, सभया दुबे, यशपाल सिंह राजपूत, मनोज यादव, आकाश बर्मन, रितेश दुबे, आयुष सोनी,अभिषेक सोनी, हिमांशु शर्मा, अनुज सेन, नमन तिवारी, अनुज पटेल, संदीप तोमर, अभिषेक तिवारी, उमंग खरे, राहुल तोमर, विष्णु शर्मा, अनिकेत जायसवाल सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे

Next Post

दो सौ अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को सिल्वर जुबली हॉल में जिला अस्पताल ब्लड बैंक के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें दो सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने अपना रक्तदान किया। शिविर के उद्घाटन […]

You May Like