स्कूली छात्रों में मारपीट-बमबाजी

जबलपुर। गुरूकुल स्कूल के 11 वीं और 12 वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्रों के गुट भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे की धुनाई कर दी। जिसका बदला लेने  धनवंतरी नगर चौकी अंतर्गत पीएनटी कॉलोनी में एक छात्र गुट ने मारपीट करने वाले छात्र के घर में बमबाजी करते हुए दहशत फैला दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।  जानकारी के मुताबिक गुरुकुल स्कूल के 11 वीं और 12 वीं में पढऩे वाले छात्रों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद एक छात्र ने दूसरे के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद बदल लेने छात्र पीयूष करोसिया ने अपने साथी दशरथ बाल्मीकि और एक अन्य नाबालिग छात्र के साथ मिलकर  पीएनटी कॉलोनी निवासी नीलेश राय के घर और कमेटी हॉल के पास बमबाजी की। यह वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई। संजीवनी नगर थाना प्रभारी का कहना है कि छात्रों के बीच स्कूल में मारपीट हुई थी। इसके बाद एक छात्र के घर में फेंके गए थे सूचना पर पहुंंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि बम नहीं पटाखे फेेंके गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।

Next Post

खाद्य तेलों में टिकाव; दालें और गुड़ सस्ते

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 12 दिसंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि अधिकांश दालें और गुड़ सस्ते हो […]

You May Like