नगरीय निकाय उपचुनाव : वार्ड 39 पर भाजपा का कब्जा, अंजली पलैया बनी पार्षद

ग्वालियर। नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए हुए उप-चुनाव के मतों की गिनती सुबह 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में शुरु हुई, जिसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसी के साथ वार्ड के पार्षद का चयन भी हो गया है। भाजपा की ओर से उप चुनाव के मैदान में उतारी गईं प्रत्याशी अंजली राजू पलैया को वार्ड वासियों ने पार्षद चुन लिया है। वे कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक को 1076 वोटों से हराकर वार्ड की पार्षद चुनी गई हैं।

राज्य निर्वाचन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए हुए उप-चुनाव के मतों की गिनती गुरुवार को सुबह 9 बजे से एमएलबी कॉलेज में शुरु हुई। करीब एक घंटे की मतगणना के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने उप-चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए। मतों की गणना के आधार पर विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी को उन्होंने प्रमाणपत्र भी दिया।

उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अंजली राजू पलैया विजयी रहीं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी आकाश खटीक को 1076 मतों से हराया है। अंजली पलैया को 3 हज़ार 425 मिले, जबकि शिवानी खटीक को 2 हज़ार 349 एवं निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र को महज 67 वोट ही मिले, जबकि नोटा पर 33 वोट पड़े।

गुरुवार को प्रातःकाल मतगणना से पहले प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ स्ट्रांग रूम खोला गया। इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती 2 चक्रों में पूरी की गई। मतगणना के लिए 8 टेबलें लगाई गईं थीं।

Next Post

ग्वालियर जू में जानवरों को सताने लगी ठंड, प्रबंधन ने सर्दी से बचाने के ये उपाय किए

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर में सर्द हवाओं ने अब अपना अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. ग्वालियर में दिन और रात के पारे में अब चार गुना का अंतर होने लगा है. शीतलहर से जहां आम लोगों का […]

You May Like