भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर किसान कल्याण एवं कृषि मंत्रालय ने ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि बढ़ा दी है, इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कुछ क्षेत्रों में इसमें सर्वर डाउन होने का आरोप लगाते हुए किसानों को सुविधा देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो।
इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी की प्रक्रिया की गई है, परंतु नर्मदापुरम जिले के समस्त पंजीबद्ध किसानों से मूंग खरीदी का कार्य नहीं हो पाया। किसान पोर्टल सर्वर डाउन रहने के कारण स्लाट (पंजीबद्ध) बुक नहीं कर पाए। राज्य सरकार द्वारा मूंग क्रय बंद किये जाने के कारण किसानों में सरकार के प्रति निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने आग्रह किया कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए मूंग उत्पादक कृषकों से समर्थन मूल्य पर फसल क्रय पुनः प्रारंभ कराने का निर्णय लेने का कष्ट करें।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने अपनी एक्स पोस्ट पर कहा कि उन्होंने ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन को लेकर तारीख बढ़ाने की मांग की थी, जिस पर राज्य सरकार ने मूंग उपार्जन के लिए आज पोर्टल खोला जिससे किसान स्लॉट बुक करा पाए।
उन्होंने दावा किया कि उनके पास किसानों के फोन आ रहे हैं कि सर्वर डाउन चल रहा है। इसके साथ ही उन्हाेंने सरकार से मांग की कि कल दो अगस्त को भी पोर्टल खोला जाए, जिससे मूंग उत्पादक किसान स्लॉट बुक कर पाएं एवं जिन किसानों के स्लॉट बुक हो जाये उनकी तुलाई भी सुनिश्चित करनी चाहिये।
कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कल बताया था कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की अवधि 5 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। किसान समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग विक्रय करने के लिये अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं। सरकार एक अगस्त को बुकिंग के लिये स्लॉट खोल रही है।