एनएसयूआई ने किया भाजपा सांसद के आवास पर प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस से सम्बद्ध छात्र इकाई राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे के आवास के बाहर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे छात्रों के अधिकारों पर ध्यान देने का आग्रह किया।

एनएसयूआई के मीडिया विभाग के प्रभारी रवि पांडे ने यह जनकारी देते हुए बताया कि सदस्यों ने सांसद को गुलाब का फूल भेंट किया और उनसे कॉर्पोरेट हितों को प्राथमिकता देने की बजाय छात्रों के अधिकारों पर ध्यान देने की अपील की।

उन्होंने बताया कि इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, “निशिकांत दुबे खुले तौर पर अडानी का पक्ष लेने की बजाय संसद में छात्रों और युवा वर्ग के मुद्दों पर ध्यान दें। हमारे सदस्यों ने उन्हें गुलाब का फूल दिया ताकि उन्हें जिम्मेदारी का एहसास हो और छात्रों के भविष्य को दरकिनार कर कॉर्पोरेट हितों को महत्व देना बंद करें।”

उन्होंने इस दौरान श्री दुबे के हाल में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा, “श्री दुबे ने श्री गांधी के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी की है, जो उनके मानसिक असंतुलन को दर्शाती है। हमारे सदस्यों ने प्रतीकात्मक रूप से उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और कहा कि उन्हें बेरोज़गारी, शिक्षा सुधार और छात्रों के कल्याण जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”

Next Post

सीतारमण ने राहुल के आरोपों का किया जोरदार खंडन

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 11 दिसंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी पर बेबुनियाद बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि भारत के बैंकिंग क्षेत्र, खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) […]

You May Like