नरसिंहपुर। जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित प्रतिष्ठित चावरा विद्यापीठ में एक मुस्लिम शिक्षक द्वारा हिंदू छात्र को महज राधे राधे बोलने पर पीट दिया, जिसकी अभिभावक द्वारा विद्यालय में मौखिक शिकायत की गई, लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने पूरे मामले पर कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी, तब अभिभावक ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी है।
यह है पूरा मामला
चावरा विद्यापीठ में बीते दिन 10 दिसंबर को जब एक बस विद्यालय परिसर में पहुंची तो कक्षा सातवीं का एक छात्र बस से नीचे उतरा तो विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हबीब शाह खान के द्वारा छात्र को बस से जल्दी उतरने को डांटा, तो छात्र में सादर संबोधन पूर्वक उक्त शिक्षक से राधे राधे बोल दिया, जिसके बाद गुस्साए शिक्षक हबीब खान ने छात्र को जोरदार चांटा मारा और कहा अभी निकालू राधे राधे, जिसके बाद पीड़ित छात्र ने अपनी परीक्षा पूरी कर घर आकर अभिभावक को सूचना दी।
विद्यालय प्रबंधन ने नहीं की संतोषजनक प्रतिक्रिया
दिनांक 11 दिसंबर को छात्र के अभिभावक ने स्कूल कार्यालय में जा कर शिक्षकों को पूरी घटना की जानकारी दी एवं संबंधित शिक्षक पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करने और छात्र को समझाते हुए उसका उत्साहवर्धन करने की बात मौखिक रुप से कही थी लेकिन पूरा दिन निकल जाने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई और ना ही विद्यार्थी या परिजनों से घटना के संबंध में सांत्वना भरी चर्चा की गई, जिससे परिजनों का रोष कम हो सकें।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी लिखित शिकायत
पीड़ित अभिभावक विद्यालय के इस रवैए से बेहद दुखी हुए और जब विद्यालय प्रबंधन से किसी भी प्रकार से सांत्वना नहीं मिली तो न्याय के लिए प्रशासनिक सहारा लेना पड़ा, अभिभावक ने देर शाम 5 बजे जिला कलेक्टर शीतला पटेल से मिल व्यक्तिगत रूप से शिकायत दी इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने तुरंत आवेदन मार्क करते हुए अगले दिन ही जांच टीम भेज कार्यवाही करने की बात कही थी, जिला शिक्षा अधिकारी ने भी उक्त मामले पर तुरंत कार्यवाही करने की बात कही है। उक्त मामले में छात्र के अभिभावक द्वारा सभी अधिकारियों से विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक के द्वारा सनातन धर्म के अपमान, विद्यार्थी से मारपीट, अभद्रता व मानसिक प्रताड़ना देने का मामला दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की है।
मेरे बेटे को विद्यालय में राधे राधे बोलने पर विद्यालय के मुस्लिम शिक्षक द्वारा पिटाई की गई, विद्यालय में शिकायत करने के बाद भी प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
– अभिभावक
आवेदन प्राप्त हुआ है नियमानुसार जांचकर कार्यवाही की जाएगी। शहर में संचालित चावरा विद्यापीठ के छात्र के अभिभावक द्वारा शिकायत दी गई है, उचित जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
– ए के ब्यौहार, जिला शिक्षा अधिकारी
छात्र के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है जल्द विद्यालय जांच टीम भेजकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
– शीतला पटले, कलेक्टर