जनप्रतिनिधियों ने किया मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ

विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया*

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का हुआ शुभारंभ

 

 

इंदौर. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत श्रीमद भगवद् गीता पाठ के आयोजन के साथ गीता जयंती का आयोजन हुआ. इसी अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ भी हुआ. ग्रामीण हाट बाजार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संत जनों द्वारा भगवत गीता के पाठ के माध्यम से गीता के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को जनप्रतिनिधिगण ने संबोधित किया तथा विभिन्न योजनाओं के पात्र धारियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया.

 

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ आज से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मैन्दोला, महेन्द्र हार्डिया, गोलु शुक्ला, प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभय राजगांवकर, मनोज चौरसिया, अनिल बानवारिया, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, राजेन्द्र राठौर, अभिषेक शर्मा, पार्षद पंखुडी जैन डोसी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में संतजन, बडी संख्या में हितग्राहिगण व नागरिकगण आमजन उपस्थित थे. महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलु ने आभार माना.

 

संतों ने गीता के महत्व पर प्रकाश डाला

कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश चैतन्य, रामकृष्ण आचार्य, पुरुषोत्तम सरस्वती एवं वीतारामानंद ने श्रीमद भगवद गीता के 11, 12 एवं 15 अध्याय का सामूहिक वाचन किया. संत जनों ने गीता के महत्व, धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान के संबंध में विस्तृत उपदेश दिया. संत जनों ने श्रीमद भगवद गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीमद भगवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्म को महत्व दिया. उन्होंने मनुष्य को सदैव कर्म करने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि श्रीमद भगवत गीता में ज्ञान का अथाह सागर समाहित है.

 

 

हितग्राहियों को योजना का लाभः महापौर

कार्यक्रम को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि गीता जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी 34 हितग्राही मूलक योजनाओं, 11 लक्ष्य आधारित, 63 सेवाओं का लाभ पात्रतानुसार हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने आयुष्मान योजना तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के समस्त वृद्धजनों से आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने का आह्वान किया.

महापौर ने कहा कि आज हम यह संकल्प लें कि आयुष्मान भारत योजना सीनियर सिटीजंस का पंजीयन करने में भी इंदौर नंबर वन होगा.

 

वार्डवार आयोजित होंगे शिविर

प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिशा निर्देशन में केन्द्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सैचुरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक जिले में आयोजित होगा. अभियान के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में शिविरों का आयोजन होगा.

Next Post

डिजिटल अरेस्ट मामले में गुजरात के 2 और आरोपी गिरफ्तार

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. डिजिटल अरेस्ट ठगी मामले में गुजरात के 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने महिला 1 करोड़ 60 लाख रू की ऑनलाइन ठगी की थी. ठग गैंग कॉल पर स्वयं को पुलिस, […]

You May Like