बेंगलुरु (वार्ता) कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने गुरुवार को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के राज्य की कांग्रेस सरकार के फैसले को ‘दिनदहाड़े लूट’ करार देते हुए आरोप लगाया कि इससे आम नागरिकों पर वित्तीय बोझ बढ़ गया है।
श्री येदियुरप्पा ने यहां अपने बयान में राज्य सरकार पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी करने का आरोप लगाया, जिससे लोगों पर और बोझ बढ़ गया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार, जो पहले से ही अपनी पांच प्रमुख गारंटियों को लागू करने के लिए संघर्ष कर रही है, अनुचित मूल्य वृद्धि के साथ जनता पर वित्तीय कठिनाइयाँ थोपना जारी रखे हुए है।”
डेयरी किसानों को बेहतर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता का समर्थन करते हुए, भाजपा नेता ने सरकार के दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए कहा, “यह एक हाथ से देने और दूसरे हाथ से लेने जैसा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में जन कल्याण के लिए क्षमता और प्रतिबद्धता दोनों का अभाव है।
उन्होंने कहा कि व्यापक विरोध के बावजूद सरकार जनता की चिंताओं के प्रति उदासीन बनी हुई है। उन्होंने मांग की कि हर घर को प्रभावित कर रहे दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।