नवभारत न्यूज
सीधी11दिसम्बर। कलेक्ट्रेट कैंपस में आज बुधवार को जमकर लात घूसे और चप्पल चलते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर ही पार्किंग स्थल में एक -दूसरे को लात और घूसे बरसाते हुए देखे कर लोग भी हैरत में पड़ गए । दरअसल पूरा मामला आज बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे का सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि मारपीट करने वाले कहां के रहने वाले हैं और कहां जा रहे थे इस बात की जानकारी फौरी तौर पर नहीं मिल सकी है। वायरल वीडियो करीब ढाई मिनट का है जहां दोनों एक- दूसरे के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो करीब 40 मिनट तक पहले दोनों में तू-तू ,मै- मैं होती रही फिर मारपीट में तब्दील हो गई। जहां कुछ लोगों के द्वारा यह बताया गया है की पड़खुरी गांव का वह नाम वे ले रहे थे जो की जमोड़ी थाना अंतर्गत आता है। वहीं के दोनों रहने वाले हैं और रिश्ते में पिता और पुत्र हैं। ऐसा लोगों ने बताया है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह किस बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे । कलेक्ट्रेट परिसर में धारा 144 लागू होने के बाद भी इस प्रकार का कृत्य होना एक बड़े गंभीर अपराध के रूप में देखा जा रहा है।
०००००००००