नवभारत न्यूज
अमिलिया 11 दिसम्बर। जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत जोगदहा सोन नदी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक के मिट्टी के टीले से टकरा कर 8 फीट ऊंची छलांग लगाकर गिरने बाइक सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे अमिलिया से निमंत्रण खाकर पप्पू कोल पिता प्यारेलाल कोल बहरी एवं शिवप्रसाद दर्जी सिहौलिया
बहरी की तरफ जा रहे थे ।सोन नदी पुल के समीप मिट्टी के टीले में बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ के दूसरे कोने पर जा गिरी । जिसकी वजह से दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जानकारी लगते ही रात करीब 12 बजे घटनास्थल पर अमिलिया थाना पुलिस पहुंची। थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने बताया की जानकारी लगते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था। जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिहावल अस्पताल भिजवा दिया गया । मर्ग कायम कर मामले की जाच की जा रही है।