जबलपुर। अपराधी के भाई और जीआरपी चौकी प्रभारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो लीक होने के बाद विभागीय जांच शुरू हुई जिसके बाद चौकी प्रभारी को रेल पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक पिपरिया जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई सुशील पहलवान और एक अपराधी के भाई मनीष यादव के बीच बातचीत का एक ऑडियो लीक हुआ था। जिसमें दीपावली गिफ्ट के तौर पर 10 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। इस मामले में जबलपुर रेल एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले की जांच रेल डीएसपी लोकेश मार्को को को सौंपी। जांच के बाद एएसआई सुशील पहलवान को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसआई सुशील को रिलीव कर जबलपुर रेल पुलिस लाइन भेज दिया है उनकी जगह पिपरिया जीआरपी चौकी का प्रभार प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी को सौंपा गया है।