ऑडियो लीक कांड में चौकी प्रभारी सस्पेंड

जबलपुर। अपराधी के भाई और जीआरपी चौकी प्रभारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो लीक होने के बाद विभागीय जांच शुरू हुई जिसके बाद चौकी प्रभारी को रेल पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक पिपरिया जीआरपी चौकी प्रभारी एएसआई सुशील पहलवान और एक अपराधी के भाई मनीष यादव के बीच बातचीत का एक ऑडियो लीक हुआ था।  जिसमें दीपावली गिफ्ट के तौर पर 10 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी। इस मामले में  जबलपुर रेल एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले की जांच  रेल डीएसपी लोकेश मार्को को को सौंपी। जांच के बाद  एएसआई सुशील पहलवान को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसआई सुशील को रिलीव कर जबलपुर रेल पुलिस लाइन भेज दिया है उनकी जगह पिपरिया जीआरपी चौकी का प्रभार प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी को सौंपा गया है।

Next Post

भारत की कामकाजी आबादी का पोषण: इंडस्ट्रियल कैटरिंग का तकनीकी विकास

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आभार – श्री संजय कुमार, प्रमोटर सीईओ, रासेंस प्राइवेट लिमिटेड आज की तेज़ गति से कामकाज वाली इस दुनिया में, भोजन केवल हमारे शरीर को ऊर्जा देने वाले ईंधन से कहीं बढ़कर है; यह एक रणनीतिक संपत्ति […]

You May Like