ग्वालियर, 11 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले के एक रोजगार सहायक अधिकारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खेत तालाब निर्माण कार्य के मस्टर भुगतान के बदले यह रिश्वत राशि ले रहा था।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी ग्राम पंचायत निचरोली दतिया मुकेश सिंह यादव को सर्किट हाउस के बगल में झांसी रोड दतिया पर पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। ग्राम निचरोली निवासी सोबरन सिंह ने ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी मुकेश सिंह से खेत तालाब निर्माण कार्य के मस्टर भुगतान के लिये संपर्क किया था। काम के बदले ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी ने सोबरन से 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत सोबरन सिंह ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त से शिकायत की थी।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाकर कार्रवाई के लिये टीम गठित की गयी। योजना अनुसार आज जैसे सोबरल ने रिश्वत की 15 हजार रुपए की राशि जैसे ही ग्राम रोजगार सहायक अधिकारी मुकेश यादव को सर्किट हाउस के बगल में झांसी रोड दतिया पर दी तो वैसे लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के अन्तर्गत कार्रवाई कर रही है।