बिना सूचना के कभी भी पहुंच सकती है जांच टीम

रादुविवि में उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर होगी अनियमितता की जांच

जबलपुर:रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अनियमितताओं की शिकायतेंं प्राप्त होने पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के आधार पर जांच करने की टीम एकाएक सूचना के कभी भी विश्विद्यालय में पहुंच सकती है। जिसमें टीम के पहुंचने की जानकारी किसी भी विभाग को नहीं है, जिससे विश्व विद्यालय का माहौल भी गरमाया हुआ है। उल्लेखनीय है की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 20 नवंबर 2024 को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा एक आदेश जारी हुआ था। जिसमें  रानी दुर्गावती विश्ववि?द्यालय के विरुद्ध उच्च शिक्षा विभाग को विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसको लेकर रीवा की टीम को विवि में जांच करने के लिए गठित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम बिना किसी अग्रिम सूचना के कभी भी विवि में पहुंचकर शिकायतों के आधार पर जांच करेगा।
7 बिंदुओं के आधार पर होगी जांच  
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में लगभग 7 बिंदुओं पर जांच होगी, जिसमें विश्वविद्यालय की लेखा शाखा में वित्तीय अनियमितताओं की जांच, उत्तर पुस्तिकाओं की प्रिंटिंग ऑर्डर और स्टॉक की पूरी जांच, विवि के उपयोग में लिए जा रहे वाहनों के टेंडरों की भी जांच और रेनोवेशन के कार्य में भी अनियमितता की कई बातें सामने आ रही हैं, इसके अलावा लेखा विभाग में जो भी अपराधिक प्रवृत्ति का कर्मचारी या अधिकारी है उन्हें तुरंत ही हटाने की ठोस कार्यवाही की जाएगी।
रीवा के अतिरिक्त संचालक एवं टीम करेगी जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय की जांच करने के लिए रीवा के  क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो कि विश्वविद्यालय में अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच करने वाले हैं। जिनके आने की सूचना भी किसी को ना होने से  कर्मचारियों के बीच भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।

Next Post

ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाली शातिर गैंग पकड़ाई

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 15 बाइक के साथ 2 वाहनों के चेसिस जब्त किए इंदौर:शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है. बावजूद इसके शहर में […]

You May Like