सड़क पर दो फ्लाई ओवर ब्रिज बनेंगे
5.5 किलोमीटर लंबे हिस्से का सीमांकन करने के आदेश
इंदौर:आईडीए एमआर-12 सड़क को पूरी करने में जुट गया है. इसको लेकर आज पदेन अध्यक्ष दीपक सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भट्टे हटाने के नोटिस और तीनों एसडीएम को सड़क का सीमांकन करने आदेश दिए. खास बात यह है कि उक्त सड़क पर दो फ्लाई ओवर ब्रिज बनेंगे, जिसमें कान्ह नदी ब्रिज का टेंडर हो चुका है. दूसरा रेलवे एनओसी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी. इस सड़क के बनने से उज्जैन से एबी रोड, बायपास सीधा जुड़ जाएगा और शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा.
आईडीए के पदेन अध्यक्ष और संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज एमआर – 12 सड़क को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सड़क में बाधक ग्राम भंगिया के ईट भट्टे और संत रविदास नगर बस्ती की हटाने की चर्चा हुई. संभागायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भट्टे हटाने के नोटिस देने का तय किया। वहीं बस्ती के बाधक मकान हटाने के लिए आईडीए के द्वारा गरीबी आवास योजना में शिफ्ट करने पर सहमति दी गई. एमआर-12 के साढ़े पांच किलोमीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ाई के आदेश मल्हारगंज, सांवेर और कनाडिया के पटवारी, आर.आई. से सीमांकन कराकर जमीन सौंपने के आदेश दिए गए है. बैठक में आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार, एसडीएम निधि वर्मा, अजयमोहन त्रिपाठी, घनश्याम धनगर, अधीक्षण यंत्री सी पी मूंदड़ा, भू अर्जन अधिकारी सुदीप मीणा , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे.
इतनी बन चुकी है एमआर – 12 सड़क
लवकुश चौराहे से बायपास तक 9, किलोमीटर और 60 मीटर चौड़ी सड़क का तीन हिस्सों के करीब 3.5 किलोमीटर हिस्सा 6 लेन का बन चुका है. साढ़े पांच किलोमीटर का हिस्से में दो फ्लाई ओवर ब्रिज और सड़क बनना शेष है. बचे हिस्से का सीमांकन होते ही सड़क का काम शुरू हो जाएगा. उक्त सड़क एक साल में पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन ब्रिज निर्माण में डेढ़ साल का समय लगेगा. सड़क के बचे हिस्से के टेंडर आईडीए कर चुका है. साइट क्लियर होते ही ठेकेदार काम शुरू कर देंगे.
28 करोड़ की लागत से 6 लेन ब्रिज
एमआर- सड़क पर दो फ्लाई ओवर ब्रिज में से एक कान्ह नदी ब्रिज का टेंडर हो चुका है. 5 सौ मीटर लंबा और 6 लेन चौड़ा ब्रिज का टेंडर फेरो कंक्रीट को दिया गया है. दूसरा रेलवे की एनओसी और ब्रिज ड्राइंग मिलने के बाद आईडीए टेंडर जारी करेगा.
एमआर – 12 सड़क से फायदा
आईडीए ने उक्त सड़क का निर्माण ब्रिज सहित दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस सड़क के बनने से उज्जैन रोड से सीधे एबी रोड बायपास पर आसानी से पंहुचा जा सकेगा. शहर में सिहस्थ के दौरान यातायात का दबाव कम हो जाएगा.