जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं तिलवारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भैरव नगर दुर्गा मंदिर के पास से मादक पदार्थ गांजे के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 1 किलो 70 ग्राम गांजा जप्त किया है। टीआई बृजेश मिश्रा ने बताया कि भैरव नगर दुर्गा मंदिर के पास घेराबंदी कर देवेन्द्र उर्फ सचिन 32 वर्ष निवासी भैरवनगर थाना तिलवार को पकड़ा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये थैला सहित तौल करने पर कुल 1 किलो 70 ग्राम गांजा कीमती लगभग 20 हजार रूपये का रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी से गांजा के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
You May Like
-
7 months ago
विष्णुदत्त ने जताया मतदाताओं का आभार
-
5 months ago
बालिका से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार