जनरल चौहान सेनाओं के ‘चिंतन शिविर’ की अध्यक्षता करेंंगे

नयी दिल्ली 09 मई (वार्ता) तीनों सेनाओं के एकीकरण की पहल के संबंध में दो दिन का ‘चिंतन शिविर’ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान की अध्यक्षता में गुरूवार को यहां शुरू होगा।

शिविर के आयोजन से पहले बुधवार को तीनों सेनाओं से संबंधित विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों ने सेनाओं के एकीकरण से संबंधित योजनाओं , विषयों और विचारों पर चर्चा की।

चिंतन शिविर में जनरल चौहान की अध्यक्षता में सभी स्टाफ समितियों और उप समितियों के सदस्य तथा शीर्ष अधिकारी तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढाने एवं एकीकरण के बारे में विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।

सशस्त्र सेनाओं के थियेटराइजेशन को ध्यान में रखते हुए सेनाएं एक दूसरे के साथ तालमेल बढाने तथा एकीकरण को अमलीजामा पहनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं।

Next Post

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हुई अविश्वसनीय बल्लेबाजी: राहुल

Thu May 9 , 2024
हैदराबाद 09 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने जिस तरह की अविश्वसनीय बल्लेबाजी की उसे देकर ऐसा लगा रहा था कि इनके लिए […]

You May Like