सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हुई अविश्वसनीय बल्लेबाजी: राहुल

हैदराबाद 09 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने जिस तरह की अविश्वसनीय बल्लेबाजी की उसे देकर ऐसा लगा रहा था कि इनके लिए 250 का स्कोर भी कम पड़ जाता।

लखनऊ और हैदराबाद के बीच बुधवार को खेले गये मैच के बाद राहुल ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं।
हमने इस तरह की बल्लेबाजी टीवी में देखी थी, लेकिन आज जो हुआ वह अविश्वसनीय था।
मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि वह दोनों (हेड और अभिषेक) कितने बढ़िया ढंग से गेंद को हिट कर रहे थे।
हर गेंद उनके बल्ले के बीचों बीच जाकर लग रही थी और मुझे लगता है कि बड़े शॉट्स लगाने की इस क्षमता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत छुपी हुई है।

राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने बेहद कम स्कोर बनाया था।

राहुल के अनुसार अगर उनकी टीम ने स्कोरबोर्ड पर 250 का आंकड़ा छू लिया होता तब भी संभव है कि हैदराबाद उस लक्ष्य को हासिल कर लेती।

हैदराबाद के बल्लेबाजोें के सामने लखनऊ का तेज गेंदबाजी आक्रमण विफल साबित हुआ, वहीं स्पिनर्स का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं रह पाया।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के दौरान हेड ने कहा, “स्पिन पर मैंने पिछले कुछ समय से काफी मेहनत की है।

वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी-20 विश्वकप में भी स्पिन का काफी रोल रहने वाला है।

Next Post

बंगलादेश वायुसेना का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त

Thu May 9 , 2024
ढाका, 09 मई (वार्ता) बंगलादेश वायुसेना का वाइएके 130 ट्रेनर विमान गुरुवार को चटगांव के पटेंगा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस और चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (सीएमपी) पुलिस उपायुक्त (पोर्ट) शकीला सोलटाना ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विमान में सवार दो पायलटों को पैराशूट की […]

You May Like