जबलपुर: शहर के नागरथ चौक से पर्यटन तिराहे और कलेक्ट्रेट कार्यालय को जोड़ने वाले मार्ग पर निजी स्कूलों के छूटने के समय हर दिन लंबा जाम लग रहा है। जाम की वजह से बच्चों को लाने ले जानेवाले अभिभावकों को भी घंटो फंसकर अपना कीमती समय बर्बाद करना पड़ता है। यहां लगते जाम को देखते हुए अब तो लोगों से यही दरखास्त की जाएगी कि अगर उन्हें दोपहर में किसी कार्य से बाहर जाना है तो पहले ही निकलें, नहीं तो दो बजे के बाद यह सड़के निकलने लायक नहीं रहती है। यहां लगने वाले भीषण जाम का सामना आम लोगों को हर रोज करना पड़ सकता है। ये चेतावनी सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, बल्कि स्कूलो की छुट्टी के समय रोज के लिए है। सोमवार को हालात कुछ यूं थे कि स्कूलों की छुट्टी होने के बाद शहर की प्रमुख कलेक्ट्रेट रोड समेत अन्य मार्गों पर दोपहर को भीषण जाम लग गया था। वही पेंटीनाका से लेकर वाईएमसीए चौराहे तक वाहन रेंगते रहे। और सिविल लाइन से पेंटीनाका चौक तक जाम की स्थिति बनी रही।
यहां रोज लगता भीषण जाम
स्कूली मार्गो के अलावा शहर के हाइकोर्ट से घमापुर चौक पर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। जाम लगने का कारण दोपहर में स्कूलों की छुट्टी होने के बाद सड़कों पर बढ़ते वाहनों का दबाव मुख्य वजह रहतीं है। वही गोरखपुर बाजार में खरीदारी करने बड़ी संख्या में लोग आते हैं। जिसके चलते ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर यहां भी जाम के हालात रहते है। इसके साथ ही शंकराचार्य चौक, रद्दी चौकी से अधारताल रोड, रसल चौक से चौथा पुल मार्ग पर भी वाहन रेंगते रहते है। जिसमें स्कूली बच्चे और वाहन चालक फंसकर अपना कीमती समय गवाते हैं।