सिंगापुर, 09 दिसम्बर (वार्ता) मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन ने सोमवार शाम को सिंगापुर में फिडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 12वें राउंड में भारतीय चैलेंजर डी गुकेश को हराकर मुकाबले में छह -छह से बराबरी कर ली हैं।
आज यहां लिरेन को मिली इस जीत के साथ दोनों खिलाड़ी 14 बाजियों के बाद 6-6 से बराबरी पर हैं। अभी दो बाजी होनी शेष है।
प्रतियोगिता में अब तक 12वें राउंड में गुकेश और लिरेन ने दो-दो जीत दर्ज की है और आठ बाजी ड्रॉ रही।
मंगलवार को आराम के दिन कोई बाजी नहीं खेली जायेगी। बुधवार और गुरुवार को दोनों प्लेयर्स के बीच फाइनल की शेष दो बाजी होगी। 14 बाजी के बाद भी नतीजा नहीं निकल सका तो टाई ब्रेकर का उपयोग होगा।