नवभारत न्यूज
सौंसर 9 दिसम्बर- असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले मे जनपद सदस्य जर्नादन टापरे गंभीर रूप से घायल हो गए. सौंसर के सिविल अस्पताल मे प्राथमिक ईलाज के बाद श्री टापरे को नागपुर रेफर किया गया है. कुल्हाडी से किए गए ताबडतोड हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के पिछे आरोपी को जनपद सदस्य द्वारा गांव मे अवैध शराब बेचने से मना किए जाने कि वजह सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य टापरे सोमवार कि शाम 6 बजे के आसपास वाघोडा जोड स्थित अपनी होटल मे बैठे हुए थे इस बिच मौके पर पहुंचे रविन्द्र उर्फ भूरा बोबडे ने उनपर कुल्हाडी से हमला कर दिया. औचक रूप से किए गए हमले मे गंभीर रूप से घायल हुए जनपद सदस्य को परिजनो ने ईलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. डाॅक्टारो के मुताबिक श्री टापरे के सिर मे कुल्हाडी के तीन से चार घाव है दृ इसके अलावा उन्हे हाथ मे गंभीर चोट आई है.
बहरहाल जनपद सदस्य टापरे कि गंभीर स्थिती के चलते लोधीखेडा पुलिस उनके स्टेंटमेंट नही ले पाई है. टीआई जितेन्द्र यादव का कहना है कि पुलिस फरार आरोपी कि तलाश मेे जुट गई है. उन्होने बताया कि पुलिस शिघ्र ही आरोपी को गिरफतार करने मे सफल हो जाएगी. ग्रामिणो के अनुसार आरोपी अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है.इधर क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे नें अस्पताल पहुचकर डाॅक्टरो से जनपद सदस्य के स्वास्थ की जानकारी ली तथा आरोपी को शिघ्र पकडनें के निर्देश पुलिस को दिए .