दमिश्क हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें 18 दिसंबर तक स्थगित

दमिश्क 08 दिसंबर (वार्ता) सीरिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों दमिश्क और अलेप्पो ने सशस्त्र आतंकवादी समूहों के शहरों पर कब्जा कर लेने से रविवार से क्रमशः 18 दिसंबर और 17 दिसंबर तक सभी उड़ानें स्थगित कर दीं।

नोटम अलर्ट ने यह जानकारी दी है।

हाल ही तक सीरियन एयर और चाम विंग्स दमिश्क हवाई अड्डे से मॉस्को सहित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रहे थे। पश्चिमी लताकिया हवाई अड्डे पर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। उत्तरपूर्वी सीरियाई शहर क़ामिशली में हवाई अड्डे पर कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फ़ोर्स (एसडीएफ) का नियंत्रण है जहाँ से दमिश्क और बेरूत के लिए उड़ानें संचालित की जाती हैं।

इससे पहले रविवार को सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने कहा कि उन्होंने और 18 अन्य मंत्रियों ने दमिश्क में ही रहने का फैसला किया है।

श्री अल-जलाली ने यह भी कहा कि उसने हयात तहरीर अल-शाम आतंकवादी समूह (नुसरा फ्रंट , रूस में प्रतिबंधित) के शहर में प्रवेश करने के बाद उसके नेताओं से संपर्क स्थापित किया था।

 

Next Post

टेक्सटाइल्स पर प्रस्तावित जीएसटी वृद्धि से कश्मीर शॉल उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा: बुखारी

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 08 दिसंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने रविवार को टेक्सटाइल्स पर प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 28 प्रतिशत तक की वृद्धि पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे […]

You May Like