काबिंग गस्त के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई सैकड़ों पर शिकंजा
1224 बदमाशों की जांच कर 734 पर की कार्रवाई
52 स्थाई, 85 गिरफ्तारी, 149 जमानती के साथ विभिन्न प्रकरणों के 286 वारंट तामील किए
इंदौर: शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सतत कार्रवाई की जा रही है, वहीं पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों पर प्रति शनिवार को कांबिंग गश्त अभियान चला कर गुंडे बदमाशों और असामजिक तत्वों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.पुलिस उपायुक्त अमित सिंह ने बताया कि शनिवार श्तकी रात पुलिस द्वारा चलाई गई काबिंग गश्त के दौरान की गई कार्रवाई में जहां शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई वही कुल 1224 बदमाशों की जांच कर 734 पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने जहां 286 से अधिक वारंट तामील करवाए, जिनमें से 52 स्थाई, 85 गिरफ्तारी व 149 जमानती वारंट है. इसी तरह शराब पीकर वाहन चलाने वाले 328 लापरवाह चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे 12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.
जबकि 167 गुंडे, 62 नकबजन, 35 लुटेरे, 60 चाकूबाज, 23 ड्रग पैडलर्स और 123 निगरानीशुदा बदमाशों सहित 490 से अधिक अपराधियों की जांच की गई. इनमे से कुछ आदतन अपराधियों से डोजियर भरवाए गए है. वहीं 170 बदमाशों पर बीएनएसएस के साथ ही अन्य धाराओं के तहत कुल 108 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस लगातार जिलाबदर और रासुका के तहत चिहिन्त बदमाशों पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. अमित सिंह का कहना है कि यह मुहिम शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने और अन्य असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में लगातार जारी रहेगी. वहीं पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि शहरवासियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेंगी.