बुजुर्ग व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी 

भोपाल, 19 नवंबर. छोला मंदिर इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह कई प्रकार की बीमारियों से परेशान थे और दवाइयां खाने के कारण अवसाद का भी शिकार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह सोढ़ी (60) शंकर नगर छोला मंदिर में रहते हैं. परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं. एक बेटा गुना में रहता है, जबकि दो बेटे घर के सामने ही रहते हैं. सोमवार की सुबह परिवार वालों ने एक साथ चाय पी और घर के बाहर बैठकर धूप सेंकने लगे. कुछ समय बाद राजेंद्र सिंह उठकर घर के अंंदर चले गए. कुछ समय बाद पत्नी घर के भीतर पहुंची तो राजेंद्र सिंह फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. उन्होंने अपनी पगड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. परिजन उन्हें तत्काल ही फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.

——-

नाले से बरामद हुआ युवक का शव

भोपाल, 19 नवंबर. छोला मंदिर पुलिस ने निशातपुरा रेलवे स्टेशन के पास एफसीआई गोदाम के बगल में नाले से एक युवक की लाश बरामद की. मृतक की पहचान गणेश सरयाम (40) निवासी पिपरिया ढिंडोरी के रूप में हुई. वह छोला मंदिर इलाके में रहता था और मजदूरी करता था. बताया जाता है कि रविवार की रात वह मुंह के बल नाले में गिरा था, जिसके बाद उठ नहीं पाया. सोमवार की शाम को नजर पडऩे पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.

——-

एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत

भोपाल, 19 नवंबर. गोविंदपुरा इलाके में बाइक सवार एक युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा कर घायल हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शोयब खान (28) अशोका गार्डन में रहता था और होशंगाबाद रोड स्थित एक शापिंग में प्रायवेट काम करता था. सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह बाइक से घर जाने के लिए निकला था. सांची डेयरी कते पास अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुुंची एम्बुलेंस ने शोएब को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

Next Post

यूपी रोडवेज के डीपो विंध्यनगर में भड़की आग

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सैकड़ों की संख्या में टायर जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू नवभारत न्यूज सिंगरौली 19 नवम्बर। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के समीपी उत्तरप्रदेश रोडवेज के विंध्यनगर स्थित डीपो में आज दोपहर अचानक आग भड़क जाने […]

You May Like