जबलपुर: महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये। यह बातें पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने अचानक अधारताल थाने पहुंंचकर कहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सक्रीय गुण्डा एवं चाकूबाज, आदतन अपराधियों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएं। इसके अलावा उन्होंने लंबित अपराध एवं शिकायतों का पर्यवेक्षण करते हुये शीघ्र निकाल के सम्बंध में विवेचकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके अलावा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम एवं थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक की उपस्थिति में मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल, आम्र्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात, रजिस्टरों को चैक किया।