पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के कारण भारी वाहनों का प्रवेश बंद

केवल स्टीकर लगी वाहन ही वीआईपी गेट से कर सकेंगे प्रवेश
दोपहर 12 बजे से पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा स्टार चौराहा रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक होगा बंद
इंदौर: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आज बायपास स्थित C-21 इस्टेट ग्राउंड पर शो के लिए पहुंचने वाले है। इसमें बड़ी संख्या में जनता शामिल हो सकती है। इसके लिए यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्सन व पार्किंग के लिए यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया है। प्लान के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वहीं, वीआईपी गेट तक केवल वही वाहन जा सकेंगे, जिन पर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा प्रदाय किये गये खास स्टीकर लगे होंगे।

रूट और पार्किंग की व्यवस्था

– कनाडिया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए, हाईवे से बेस्ट प्राइज एवं वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगा अथवा पटेल नगर कट से बांए मुडकर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुडकर आरई 2 रोड़ से होते हए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में पहुंचेंगे
– रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साईं कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई

2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे
– देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे और केवल वही वाहन वीआईपी द्वार तक जा सकेंगे, जिनके वाहन पर कार पास (स्टीकर) लगे होंगे, ऐसे वाहन लाभगंगा होते हुए द पार्क होटल के सामने से होकर पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी द्वार तक आ सकेंगे ।

डायवर्सन प्लान

– दोपहर 12 बजे से बसों के रूट में परिवर्तन

– रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से लेफ्ट लेकर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बायपास पर जा सकेंगी ।
– इंटरस्टेट बसों को मूसाखेडी चौराहा व तीन इमली से पालदा रोड़ होते हुए हाईवे पर भेजा जाएगा

– व्हाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है।

ये बसें स्कीम नं. 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा, बिचौली अण्डरब्रीज होकर हाईवे पर आ-जा सकेगी । हालांकि, बसें रिंग रोड़ होकर रेडिसन की ओर नहीं जा सकेंगी।
– लवकुश चौराहा, बापट, स्कीम नंबर-136 से आने वाले भारी वाहन (ट्रक, डम्पर, बस आदि) देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल प्वाइंट होकर बायपास पर प्रवेश कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगे।

– खंडवा-देवगुराडिया की ओर से आने वाले भारी वाहन सीधे बायपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट एवं लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगे ।
पार्किंग को लेकर अपील

ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रोताओं से पार्किंग को लेकर अपील की है। जिसमें कार्यक्रम स्थल के पीछे मैदान में बनाई गई निर्धारित नि:शुल्क पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें ने का अनुरोध किया है। साथ ही हिदायत दी है कि, मुख्य मार्गों पर वाहन पार्क नहीं करें अन्यथा ऐसे वाहन क्रेन उठाएं जाएंगे। जिस पर जुर्माना किया जाएगा

Next Post

स्कूल बसों व बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुल 32 वाहनों के बनाए चालान इंदौर: ग्रामीण क्षेत्र में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशनों पर चलाए जा रहे इस […]

You May Like