शहरभर से आ रही पुलिस के पास ठक ठक गैंग की शिकायतें.. पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया
इंदौर: आजाद नगर पुलिस ने ठक ठक गैंग के आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है। आरोपियों को पुलिस ने तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया हैं। आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है। आरोपियों ने बाणगंगा, आजाद नगर, तिलक नगर, खजराना सहित शहर के कई इलाकों में डर दिखाकर आम जनता से रुपए ऐंठने की वारदातों को कबूल लिया है। पुलिस ने अब आरोपियों की करतूतों की जानकारी मांगी है।
लड़की से छेड़छाड़ और एक्सीडेंट का डर दिखाकर राहगीरों को निशाना बनाने वाली इंदौर की ठक ठक गैंग के पांच सदस्यों को आजाद नगर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने सोशल मीडिया पर रील देखकर वारदात करने का तरीका सीखने की बात कबूल की थी। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान टीम ने दो अलग अलग गैंग के आरोपी अरशद (30) पिता इकबाल खान निवासी फिरदौस नगर, सलमान (27) उर्फ शम्मू पिता फिरोज खान निवासी खजराना को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी आदिल निवासी मथुरा कॉलोनी व यासिर निवासी गुलजार कॉलोनी फरार है। दूसरी गैंग के सरगना आरोपी शाहरुख (28) पिता शरीफ शेख निवासी सुमति नगर, आवेश (21) पिता नदीम खान निवासी अंसार बाग पालदा और साहिल उर्फ धोवी (24) पिता शेख शकील निवासी मदीना नगर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। वहीं गैंग के सदस्य अशोक यादव नामक कियोस्क संचालक के जरिए रुपए ट्रांसफर करवा रहे थे, जिसकी तलाश की जा रही है।
मोबाइल से लाखों का ट्रांजेक्शन मिला
डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि, शुरुआती जांच में खजराना, कनाडिया बायपास, अन्नपूर्णा, आजाद नगर, नेमावर, तीन इमली, तिलक नगर सहित कई इलाकों में लड़की छेड़ने और एक्सीडेंट का आरोप लगाकर राहगीरों से रुपए ऐंठने की जानकारी मिलने के बाद सभी थानों से जानकारी मांगी है। इस तरह के आवेदनों को शामिल कर गैंग के अंतिम आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। वहीं आरोपियों के मोबाइल में मिले लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन से पीड़ितों से संपर्क किया जा रहा है।