मशाल जुलूस के दौरान आग भडक़ने का मामला, 13 को जेल भेजा

हादसे में 30 लोग झुलस गए थे

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। मशाल जुलूस की समाप्ती पर मशालें एकत्र करने में हुई लापरवाही के बाद भडक़ी आग के बाद पुलिस ने 18 लोगों पर मामला दर्ज किया था। शनिवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद 8 अन्य लोगों में हिंदूनेता अशोक पालीवाल भी कोतवाली थाने पहुंचे। इन्होंने भी गिरफ्तारी दे दी। इस बीच थाने में सैकड़ों लोग पहुंचे ।

घटना के बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां मेडिकल के बाद एसडीएम ने जिला जेल भेज दिया। कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जेल के गेट पर भी लोग पहुंच गए। उन्होंने इन हिंदूवादी नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की।

इस घटनाक्रम के बाद सोमवार को केसडायरी पेश किए जाने की संभावना है। इन नेताओं को सोमवार या मंगलवार को जमानत हो सकती है। अशोक पालीवाल ने कहा है कि इन लोगों पर बेवजह कार्रवाई की गई है।

यह था मामला

खंडवा में गुरुवार रात को राष्ट्रभक्त वीर युवामंच के आयोजक अशोक पालीवाल और संयोजक संकेत जोशी, उनके सहयोगियों ने बड़ाबम इलाके में एक आयोजन किया था। उसके बाद मशाल जुलूस बड़ा बम से घंटाघर तक निकाला गया था। इसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से ली गई थी। मशाल जूलूस में लगभग 600 से 700 महिला, पुरूष, बच्चे और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। मशाल जुलूस खत्म होने के बाद आयोजकों ने मशाल बुझाने का इंतजाम में लापरवाही हुई। इससे बड़ी अनहोनी टल गई थी।

 

 

एसपी बोले,13 को जेल भेजा

 

पूरे घटनाक्रम पर पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बयान दिया है कि कुछ दिन पहले शहर में मशाल यात्रा जुलूस के दौरान आग भडक़ गई थी। इस हादसे में 30 लोग झुलस गए थे। इस मामले में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग करने और लापरवाही पर आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल सहित 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया। इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। पूर्व में जिनके आपराधिक रिकार्ड हैं, उन्हें भी जेल भेजा गया है।

Next Post

करंट लगने से बालक की हुई मौत

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जंगली जानवरों को रोकने खेत की मेढ़ पर लगाए करंट वाले तार, 5 वर्षीय बालक आया चपेट में, परिवार में छाया मातम   अंजड़, (नवभारत)। नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लगे एक खेत की मेड़ पर […]

You May Like