जंगली जानवरों को रोकने खेत की मेढ़ पर लगाए करंट वाले तार, 5 वर्षीय बालक आया चपेट में, परिवार में छाया मातम
अंजड़, (नवभारत)।
नगर के वार्ड क्रमांक 1 से लगे एक खेत की मेड़ पर जंगली जानवरों को रोकने के लिए लगाए गए करंट वाले तारों के चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बालक अपने गांव साली से अंजड़ आया था।
दरअसल अंजड़ के हडक़ी बैड़ी के पास निवासरत एक परिवार का एक बालक ग्राम साली से अपने मामा के साथ आया, जो करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार वार्ड क्रं. 1 हडक़ी बैड़ी से लगे एक व्यक्ति के खेतों पर जानवरों की रोकथाम के लिए लगाए गए तारों में करंट आ रहा था। जहां खेलते-खेलते 5 वर्षीय बालक चिकू पिता उमेश निवासी साली थाना राजपुर मेढ़ में दौड़ते करंट के तारों की चपेट में आने से बालक को तड़पते देख परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बालक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अंजड़ पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इन मेढ़ के तारों के संपर्क में आकर बकरा-बकरियों की मौत हो चुकी है। मेढ़ पर तार डालकर मेड़ पर लगे तारों में करंट छोड़ा गया था, इससे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस दौरान परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया परिवार की महिलाएं रोती बिलखती नजर आई। मृतक के मामा और भाईयों ने बताया कि दोपहर को वह अपने भांजे को लेकर अपने घर आए थे। वह ऊपर गमले में पानी दे रहा था, इतनी देर में उनका भांजा चीकू खेलते-खेलते छत से नीचे पहुंच गया और मेढ़ के करंट के तारों की चपेट में आ गया। हमारे द्वारा उसे अस्पताल लाने पर डॉक्टर द्वारा चीकू को मृत घोषित कर दिया है।