धार में पांच बदमाश जिलाबदर

धार, 07 मई  मध्यप्रदेश के धार जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने पर जिले के पांच बदमाशों को आज जिलाबदर कर दिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला दंडाधिकार श्री मिश्रा ने अपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने के चलते विष्णु चौहान निवासी चौकसे मोहल्ला थाना पीथमपुर जिला धार को 8 माह के लिये, विक्रम भूरिया निवासी ग्राम धुलेट थाना राजगढ जिला धार को 6 माह के लिये एवं विजय पाटीदार निवासी बावडी मोहल्ला थाना धामनोद, राहुल मालवीय निवासी ग्राम दुधी थाना धामनोद तथा उमराव डाबी निवासी ग्राम धमाना थाना बदनावर जिला धार को तीन-तीन माह के लिए जिलाबदर किया है। यह सभी बदमाश जिलाबदर अवधि में धार जिले एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिलों इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।

Next Post

मध्यप्रदेश में पांच बजे तक 62़28 प्रतिशत मतदान

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 07 मई  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मध्यप्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक एक करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाताओं में से औसतन 62़28 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार […]

You May Like

मनोरंजन