इंदौर। मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जब दिग्विजय मल्टी में रहने वाली संगीता दायम और उनके पति कमलसिंह के साथ चोइथराम सब्जी मंडी में दो युवकों ने मारपीट की।
संगीता ने पुलिस को बताया कि सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान बीजलपुर निवासी सुनील मंडलोई नामक युवक ने उन्हें धक्का दे दिया। जब संगीता ने सुनील को सतर्क होकर चलने की सलाह दी, तो वह भड़क गया। सुनील और उसके साथी मोहित ने इस बात पर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने दंपति के साथ हाथापाई की।
पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।