डिंडौरी, भोपाल 07 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में आज एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में मंडला- डिंडौरी मार्ग पर रामपुरी गांव के पास दोपहर लगभग 11 बजे मंडला जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग दो दर्जन बस यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ से कई घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।