ग्वालियर में कारोबारी दंपती 16 घंटे रहे डिजिटल अरेस्ट, रात 1.30 बजे पुलिस ने कराया मुक्त

ग्वालियर: शहर में एक कारोबारी दंपती को 16 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर कैद रखने का मामला सामने आया है। ठगों ने सीबीआई अधिकारी बन कर कॉल किया। बताया कि आपकी पत्नी के मोबाइल नंबर का मन लॉन्ड्रिंग और साइबर फ्रॉड में यूज हुआ है। इसके बाद वॉट्सऐप पर गिफ्तारी वारंट और नोटिस भी भेजा गया। कारोबार दंपति इतना डर गए थे कि उन्होंने अपने नाबालिग बेटे को रिश्तेदार के घर रहने भेज दिया। कहा कि हम अर्जेंट कम से भोपाल जा रहे हैं।

सुबह से रात भर इतना टॉर्चर किया कि वह सुबह उनको कैश देने के लिए तैयार हो गए। इस बीच उनके रिश्तेदार लगातार कॉल कर रहे थे लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था। इंदौर एसीपी मंजीत सिंह ने ग्वालियर कन्ट्रोल रूम कॉल कर कारोबारी के घर देखने के लिए कहा। जब नाइट गश्त पर निकली डीएसपी किरण अहिरवार वहां पहुंची तो रात 1.30 बजे कारोबारी दंपती को मुक्त कराया। इस दौरान कारोबारी की रात तीन घंटे ग्वालियर पुलिस ने काउंसलिंग की तब वह सामान्य हुए।

झांसी रोड स्थित हरिशंकरपुरम निवासी जसपाल आहूजा (51) कारोबारी हैं। उनका ऑटो पार्टस का कारोबार है। वे पत्नी व एक बेटे के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा विदेश में है।कारोबारी की पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। साथ ही कहा कि उनके मोबाइल नंबर साइबर फ्रॉड सहित अन्य गलत काम में इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके वाट्सएप पर एक नोटिस भेजा गया। कुछ देर बाद (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नाम से नोटिस भेजा गया। बताया है कि उनके मोबाइल नंबर का उपयोग साइबर फ्रॉड के साथ ही अन्य अनैतिक गतिविधियों में उपयोग हुआ है।

Next Post

गौ-पूजन कर लिया आशीर्वाद, देश की अनूठी गौशाला है लाल टिपारा गौशाला – प्रहलाद पटेल

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने आदर्श गौशाला लाल टिपारा गौशाला का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में गौमाता का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही कहा कि यह आदर्श गौशाला देश […]

You May Like