जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर अब अगली व अंतिम सुनवाई 20 जनवरी को होगी। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने सभी पक्षकारों को अगली सुनवाई पर अपना-अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये है।
मामलों में शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर, विनायक शाह ने पक्ष रखा। मामले में सुनवाई दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि इस मामले पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पक्ष रखेंगे, इसलिये उन्हें कुछ समय प्रदान किया जाये। वहीं याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि सरकार इन मामलों का निराकरण नहीं कराना चाह रही, इसीलिए किसी न किसी बिन्दु पर उनके द्वारा समय लिया जाता है, जो अवैधानिक है। सुनवाई के बाद युगलपीठ ने सभी पक्षों को 20 जनवरी को होने वाली अंतिम सुनवाई पर अपना-अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये।