जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चौकी में ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर रूके ई रिक्शा को मोटरसाइकिल चालक ने पहले तो टक्कर मारी फिर उसके बाद साथियों के साथ मिलकर चालक की पिटाई कर दी इसके बाद चाकूबाजी करते हुए उसे गंभीर चोटे पहुंचा दी और फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि मोह. शोहेल खान 19 वर्ष निवासी खजरी खिरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ई रिक्शा चलाता है वह अपना ई रिक्शा लेकर अधारताल तरफ से रद्दी चैकी आया था रद्दी चैकी में ट्रैफिक सिग्नल लाल होने से उसने ई रिक्शा जेब्रा क्रासिंग के पहले खड़ा कर लिया था तभी वह एक पीछे से 2 पहिया गाड़ी में 3 लड़के आये गाड़ी चलाने वाले ने उसके ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दिया जिसे उसने गाड़ी सही से चलाने के लिये कहा तो तीनों गाडी से उतरकर विवाद करने लगे, एक लड़का चाकू से हमलाकर वाये पैर में जांघ के नीचे मारकर चोट पहॅुचा दी एवं अन्य 2 लड़कों ने हाथ मुक्कों से मारपीट की उसके परिचित के खड़े आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया तो तीनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।