आठ वर्षीय मंदबुद्धि बालक को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढा

विजय नगर पुलिस ने की संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई
सैकड़ों सीसीटीवी फुटेल खंगालकर पहुंचे बच्चे तक

इंदौर: विजय नगर पुलिस ने संवेदनशील एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा 8 वर्षीय मंदबुद्धि नाबालिक बालक को कुछ ही घण्टों में ढूँढकर परिजनों के सुपुर्द किया. मंदबुद्धि नाबालिक बालक खेलते-खेलते घर से गायब हो गया था. पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरें खंगाल गुमशुदा बालक को चंद घंटों में ढूंढ निकाला. बालक को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्य की प्रशंसा कर, थाना विजय नगर की टीम को दिया धन्यवाद.जानकारी के अनुसार पुलिस थाना विजय नगर पर 10 अप्रैल को गंगा देवी नगर विजय नगर निवासी फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि उनका 8 वर्षीय नाबालिग बालक जो कि थोड़ा सा मंदबुद्धि है, घर से खेलते खेलते कहीं अचानक बाहर निकल गया है. हमारे द्वार काफी घण्टों से गली मोहल्लों, रिश्तदारों में तलाश किया है जो नहीं मिल रहा.

मुझे शंका है कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया है. प्रकरण 8 वर्षीय मासूम व मंदबुद्धि बालक का होने से में घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 2 अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर कृष्ण लालचंदानी द्वारा थाना प्रभारी विजय नगर सी.बी. सिंह को टीम बनाकर तत्परता से गुमशुदा हुये नाबालिक बच्चों की तलाश करने के निर्देश दिये गये. थाना प्रभारी विजय नगर द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए नाबालिक मंदबुद्धि की तलाश हेतु तत्काल एक टीम बनाकर रवाना किया गया. टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज खंगाले और कुछ ही घण्टों में बच्चे की हुलिये के आधार पर घटना स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर होटल सायाजी के पीछे गली से बच्चे को पहचानकर अपने कब्जे में लिया.
आंखों में आए खुशी के आंसू
बच्चों परिजनों को थाने पर बुलाकर, तस्दीक उपरांत उक्त नाबालिक बालक को उनके सुपुर्द किया गया. अपने नाबालिक मासूम मंदबुद्धि बच्चे को सकुशल देखकर परिजनों के खुशी के ठिकाने नहीं रहे और उसके पिता और माता की आँखों में आँसू आ गये और नम आँखों से थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया और इंदौर पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की गई. उक्त बच्चे को ढूँढने में थाना प्रभारी सी.बी.सिंह एवं उनकी टीम के उनि. अनिल गौतम, सउनि देवेन्द्र सिंह सेंगर, आर. सर्वेश सिंह, आर. कमल शाक्यवार की अहम भूमिका रही

Next Post

लाइव डिबेट में भिड़े भाजपाई और कांग्रेसी

Sun Apr 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  जमकर चली कुर्सियां, मारपीट, आधा दर्जन घायल देर रात तक दोनों पक्ष एफआईआर दर्ज कराने पर अड़े रहे   जबलपुर: भंवरताल उद्यान में शनिवार को चल रही एक न्यूज चैनल की लाइव डिबेट में भाजपाई और कांग्रेस आपस […]

You May Like