नयी दिल्ली, 05 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय भूमि पर चीन का कब्जा है, लेकिन सरकार इस बारे में सवाल का जवाब देने में सफल नहीं हो पा रही है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि चीनी मुद्दे पर सरकार से जब सवाल पूछा जाता है तो विदेश मंत्री एस जयशंकर रटा-रटाया जवाब देते हैं और जो असली मुद्दे हैं, जो असली सवाल होते हैं उनको नजरअंदाज कर देते हैं।
उन्होंने कहा, “आज राज्यसभा में विदेश मंत्री द्वारा चीन पर रटा रटाया बयान तो पढ़ कर सुना दिया गया पर भारत माता की सरजमीं पर चीनी कब्जे को लेकर सवालों तथा आशंकाओं के जवाब से मोदी सरकार भाग खड़ी हुई। मोदी सरकार से देश के सीधे सवाल।”