नवागत एसडीएम विजयपुर अभिषेक मिश्रा ने किया पदभार ग्रहण

श्योपुर: नवागत एसडीएम विजयपुर, अभिषेक मिश्रा ने अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने का आश्वासन दिया। मिश्रा ने अपनी प्राथमिकताओं में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना, विकास कार्यों को गति देना और सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना शामिल किया है।

उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि प्रशासन और जनता मिलकर क्षेत्र का विकास कर सकें। इसके पहले विजयपुर का प्रभार मनोज गरवाल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग श्योपुर को अपने कार्य के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुविभाग विजयपुर का प्रभार सौपा गया था। अब श्योपुर एसडीएम गरवाल को उक्त कार्य से मुक्त किया जा चुका है और अभिषेक मिश्रा ने विजयपुर आकर कार्यभार ग्राहण कर लिया है।

Next Post

लव जिहाद: युवती का अपहरण, थाने का घेराव

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: लार्डगंज थाना क्षेत्र में लव जिहाद और युवती के अपरहण का आरोप लगाते हुए  हिन्दुवादी संगठन के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने लार्डगंज थाने का घेराव कर दिया इस दौरान धरना प्रदर्शन करते हुए युवती का शीघ्र पता लगाने […]

You May Like

मनोरंजन