आबकारी विभाग ने कयडावद बड़ी में पकड़ी लाखों की अवैध शराब

आबकारी टीम को देख आरोपी के छूटे पसीने

झाबुआ। आबकारी विभाग ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध शराब कारोबारों पर एक्शन कार्रवाई कर रहा है। गुरूवार शाम को आबकारी विभाग की पूरे जिले की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम कयडावद बड़ी में लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के मार्गदर्शन में पूरे जिले की आबकारी टीम एक्शन कार्रवाई कर रही है, जिसके कारण अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों में खलबली मची हुई है। अवैध शराब के विरूद्व विभाग द्वारा चलाई जा रही मुहिम से अवैध शराब कारोबारियों के पसीने छूट रहे हैं। गुरूवार को आबकारी विभाग की टीम ग्राम कयडावद बड़ी में मुखबिर की सूचना के आधार पर मकान ट्रेस कर दबिस देने पहुंची तो अवैध शराब का आरोपी टीम को देख पसीने में तरबतर हो गया और टीम के सामने गिडगिडाता हुआ नजर आया। आबकारी टीम ने ग्राम कयडावद बड़ी में मुखबिर की सूचना के आधार पर रमेश पिता लंबा अमलियार के मकान पर छापा मारा। आबकारी टीम को वर्दी में देख गांव के लोग उक्त मकान के पास बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए जिसके कारण मकान में रमेश पिता लंबा अमलियार टीम के सामने हाथ पांव जोड़ने लगा, लेकिन टीम ने मकान के अंदर जाकर देखा तो लाखों की अवैध शराब पहले वह दुसरे कमरे में बड़ी मात्रा में रख रखी थी। आबकारी टीम जैसे ही मकान के पहले कमरे में पहुंची तो गेहूं की घास के चारे के अंदर बड़ी संख्या में आरोपी ने लाखों की अवैध शराब घास के अंदर छुपा रखी थी। टीम ने घास को तितर बित्तर कर सभी अवैध शराब की पटियों को निकाला और मकान के दुसरे कमरे में भी आरोपी ने इसी तरह का कृत्य कर अवैध शराब को छुपा रखा था। वहा भी टीम ने पुरे मकान की जगह-जगह तलाशी लेकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया। आबकारी विभाग ने आरोपी रमेश पिता लंबा अमलियार को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के यहां से 98 पेटी पावर 10000 बियर, 17 माउंट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर, 12 पेटी लंदन प्राइड विस्की, 10 गोवा विस्की, 7 पेटी रॉयल सेलेक्ट विस्की, इस प्रकार कुल 144 पेटी विदेशी मदिरा (कुल- 1218.96 बल्क लीटर) अवैध शराब जप्त की गई। जिसका अनुमानित मूल्य 4 लाख 1 हजार 520 रूपये बताया जाता है। आबकारी टीम आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर इस प्रकार की कार्रवाई जिले भर में कर रही है जिसके कारण अवैध शराब में लिप्त कारोबारियों में खलबली मची हुई है और उनके पसीने छूट रहे हैं। ग्राम कयडावद बडी में सबसे बड़ी बात यह रही की उक्त कार्रवाई के लिए आबकारी टीम जैसे ही आरोपी के घर पर दबिश देने पहुंची तो घर के अन्य सदस्य धीरे-धीरे कर पीछे के दरवाजे से भाग खड़े हुए, लेकिन उक्त आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाया, जिसके कारण आबकारी टीम ने आरोपी को धर दबोचा। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, योगेश दामा, अकलेश सोलंकी, प्रेमसिंह परमार एवं आबकारी स्टॉफ कांतु डामोर, कुसुम डामोर, सोहन नायक, श्रीराम शर्मा, लालचंद गहलोत, कुँवरसिंह डावर, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, पुष्पा बारिया, विद्या डामोर का सराहनीय योगदान रहा।

21 झाबुआ-5 – जप्त शराब व आरोपी के साथ विभागीय अमला

Next Post

सातेर घाटी पर हादसा...

Thu Mar 21 , 2024
कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दो की मौत झाबुआ। बुधवार शाम जिले के पेटलावद जनपद क्षेत्र के बामनिया और खवासा के बीच सातेर घाटी पर कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने […]

You May Like