जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। मां-बेटे समेत बहू पर हमला करने के बाद घर में पथराव करते हुए तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि मुकेश सतनामी 45 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात 8 बजे उसके घर के सामने गगन बिरहा अपने दो साथियो के साथ बैठकर शराब पी रहा था जो उसे देखकर शराब पीने के लिये 500 रूप्ये मांगने लगा उसने रूपये देने से मना करते हुये घर के सामने बैठकर शराब पीने से मना किया तो तीनों घर के अंदर घुस आये एवं तीनों ने हाथ मुक्को, लोहे के पट्टी से उसके एंव उसकी पत्नि व माॅ के साथ मारपीट की।
तीनों ने ईट पत्थर से हमला कर उसके घर के दरवाजे को तोड दिया। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।