बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाराती जान बचाकर भागे

ग्वालियर:बग्गी पर सवार होकर बारात ले जाते हुए दूल्हे पर 2 अज्ञात बदमाशों ने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने जैसे ही फायरिंग की तो दूल्हे ने बग्गी से उतरकर भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र में शादी में नाच रहे बारातियों के बीच अचानक से आए अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे पर गोली चला दी। अचानक चली गोली से दूल्हा भी समझ नहीं पाया कि आखिर क्या हो रहा है।

हालांकि समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए दूल्हे ने बग्गी से उतरकर भाग कर उसने अपनी जान बचाई। दूल्हे पर फायरिंग करने के बाद बदमाश घटना स्थल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा इस पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।दूल्हे के पिता ने जनकगंज थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस छानबीन में यह भी पता चला है कि लड़की वाले डबरा के रहने वाले हैं। उनका लड़के वालों से किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था, कहीं यह पूरा मामला उससे जुड़ा हुआ तो नहीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोहागढ़ डोली बुआ का पुल निवासी सचिन पांडे की बारात में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिन्दू समाज ने किया उग्र प्रदर्शन

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ ग्वालियर के सकल हिन्दू समाज ने एकजुटता दिखाते हुए आज दोपहर ग्वालियर की सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया। सकल हिन्दू समाज ने आज मंगलवार को फूलबाग चलो का […]

You May Like