ग्वालियर:बग्गी पर सवार होकर बारात ले जाते हुए दूल्हे पर 2 अज्ञात बदमाशों ने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने जैसे ही फायरिंग की तो दूल्हे ने बग्गी से उतरकर भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।ग्वालियर के जनक गंज थाना क्षेत्र में शादी में नाच रहे बारातियों के बीच अचानक से आए अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे पर गोली चला दी। अचानक चली गोली से दूल्हा भी समझ नहीं पाया कि आखिर क्या हो रहा है।
हालांकि समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए दूल्हे ने बग्गी से उतरकर भाग कर उसने अपनी जान बचाई। दूल्हे पर फायरिंग करने के बाद बदमाश घटना स्थल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा इस पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।दूल्हे के पिता ने जनकगंज थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस छानबीन में यह भी पता चला है कि लड़की वाले डबरा के रहने वाले हैं। उनका लड़के वालों से किसी बात को लेकर कुछ विवाद हुआ था, कहीं यह पूरा मामला उससे जुड़ा हुआ तो नहीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लोहागढ़ डोली बुआ का पुल निवासी सचिन पांडे की बारात में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।