मेडिकल दुकान के काउंटर से मोबाईल व कैश चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खुटार चौकी क्षेत्र का मामला, मोबाईल व नगदी 15000 रुपये चोरी के 2 आरोपियो को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिंगरौली :पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मोबाईल एवं नगदी 15000 रुपये चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी निवासी ग्राम चितरवई कला ने रिपोर्ट किया कि 30 नवम्बर को रात 7:30 बजे अन्नपूर्णा स्वीट्स पर गया हुआ था। लगभग 5 मिनट के बाद जब वह अपनी मेडिकल दुकान पर वापस आया तो देखा की हमारे दुकान का काउन्टर खुला हुआ है और उसमे रखा हुआ 15000 रुपए तथा 1 नग छोटा सैमसंग कंपनी का कीपैड मोबाइल गायब है । तब आस-पड़ोस के लोगो से पूँछने पर पता चला की दुकान मे कोई आया था।

दुकान के बगल के राकेश शाह जिसकी फोटो कॅापी की दुकान है। बताए की अभी-अभी 2 लोग राहुल साकेत और शिवम साकेत आपकी दुकान में आए थे जो पीछे की गली तरफ चले गए । इसके बाद दुकान के सामने लगे पंचायत के कैमरे का सीसीटीव्ही फुटेज दिखाया गया। जिसके वीडियो मे हमारे दुकान के अंदर घुसकर चोरी करते दो लडके दिखे जिनकी पहचान ग्राम खुटार हरिजन बस्ती के ही राहुल साकेत और शिवम साकेत के रुप में हुई है। रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना आरोपीगण राहुल साकेत पिता स्व. जवाहिर लाल साकेत उम्र 22 वर्ष एवं शिवम साकेत उर्फ छुगनू पिता राधेश्याम साकेत उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी खुटार हरिजन बस्ती चौकी खुटार थाना बैढ़न को गिरफ्तार कर जे.आर. पर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि साहबलाल सिंह परिहार के नेतृत्व मे सउनि राजेश मिश्रा, प्रआर राय सिंह , कुलदीप शर्मा, रावेन्द्र सिंह, रामदरस साकेत, गणेश मीणा, आर राजेश, अभिषेक कुशवाहा, उमेश अहारवार की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

यादव आज बालाघाट प्रवास पर

Tue Dec 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बालाघाट प्रवास पर रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव दोपहर को बालाघाट उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले एवं स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। […]

You May Like