दमोह: दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी इलाके में ओवर ब्रिज के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सागर नाका चौकी प्रभारी नीतेश जैन, प्रधान आरक्षक प्रेमदास,आरक्षक दीपेश और हंड्रेड डायल पायलट शारदा अठया और आरक्षक सुरेश लोधी मौके पर पहुंचे थे, जहां सागर नाका चौकी प्रभारी नीतेश जैन पिता-पुत्री घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला ने दम तोड़ दिया.
वहीं पिता और बेटी का इलाज चल रहा है.सागर नाका चौकी प्रभारी नीतेश जैन ने बताया की बांसा तारखेडा की ओर से आ रहे बाइक सवार तीनों लोग ओवर ब्रिज क्रॉस करते हुए अपने गांव पथरिया थाना के सूखा जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी अनुसार पथरिया के सूखा गांव निवासी घायल अशोक पिता संतोष साहू (42) ने बताया कि वह बांसा में यात्रा में शामिल होने गए थे, वहां से अपनी पत्नी गायत्री साहू (40) बेटी शिवानी साहू (15) साल के साथ बाइक से वापस सूखा गांव जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0675 ने उन्हें टक्कर मार दी और वहां से भाग गया.
चौकी प्रभारी श्री जैन ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका उपचार डॉक्टर दिवाकर पटेल व डॉ चक्रेश चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें शिवानी की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया, वहीं महिला के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मौके से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है, ट्रक को जब्त किया गया है