रात में लगी वेस्ट से बनी हुई कृतियां

स्वच्छता दीदी, बब्बर शेर, घोडा, जिराफ और तितलियां

इंदौर: शहर में कल रात कई चौराहों पर वेस्ट से बनी हुई कलाकृति लगा दी गई है. यूरेशिया सम्मेलन के चलते यह कलाकृतियां हाथों हाथ लगाई गई है. खास बात यह है कि इंदौर स्वच्छता में लगातार आठवीं बार सफल होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.भारत सरकार वित्त मंत्रालय के अधीन 41वीं यूरेशियन बैठक 25 नवंबर से 29 नवंबर तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज से शुरू होने जा रही है. इस मौके पर नगर निगम द्वारा वेस्ट मैटेरियल से निर्मित स्ट्रख्र शहर में विभिन्न स्थानों लगाए गए हैं.

आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर की स्वच्छता की पहचान को दर्शाने वाली सफाई मित्र दीदी का स्ट्रख्र लाइफ केयर हॉस्पिटल पर लगाया गया है. इसी तरह बडा गणपति चौराहे पर बब्बर शेर और घोड़े की कृति,स्वच्छता का प्रतीक ‘स्वच्छता मशाल’ भी इसमें शामिल है. सभी कृतियों में लगभग 3 टन लोहा लगा है, जो स्क्रैप मैटेरियल से तैयार किया गया है.

आयुक्त वर्मा ने आगे कहा कि शहर के सुपर कॉरीडोर स्थित टीसीएस चौराहे पर 220 किलो वजन का जिराफ, गांधीनगर चौराहा पर बीएसएफ जवान की कृतियां लगाई गई है. एक जवान का वजन करीब 85 किलो है. गांधी नगर चौराहा सुपर कोरिडोर पर एक तरफ 240 किलो वजन की तितलियां लगाई है. ध्यान रहे कि शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित विश्राम बाग में स्क्रैप मैटेरियल से राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है। उसमें करीब 27 टन स्क्रैप का लोहा लगा है

Next Post

 चौकी से भाग निकला चोर, सुरक्षा मेें तैनात टीम सस्पेंड

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर चौकी से एक चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इस मामले में प्रभारी एसपी आनंद कलादगी ने सुरक्षा में तैनात टीम को सस्पेंड कर दिया है।पुलिस सूत्रों की माने […]

You May Like

मनोरंजन