खण्डवा: लोकसभा चुनाव में नाम वापसी के आखरी दिन 3 लोगों ने ऐन वक्त पर चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया। उन्होंने जो पर्चा दाखिल किया था। वह वापस ले लिया। अंतिम दिवस खण्डवा संसदीय क्षेत्र से अ. हमीद, किशोर महाजन, शेख जाकिर शेख ने नाम वापस ले लिए। कुल 14 मैदान में थे। अब 11 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों से कहा गया है कि वे आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। कलेक्टर श्री सिंह, सामान्य प्रेक्षक श्री दास एवं व्यय प्रेक्षक श्री सुनाल ने फिर इन्हें चेताया है। इनकी बैठक भी ली।
85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांगजनों को होम वोटिंग करने की सुविधा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई है। जिसका कार्य भी समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना होगा।राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके समर्थक अन्य दलों द्वारा आयोजित सभाओं, जुलुसों आदि में बाधाएं उत्पन्न न करें या उन्हें भंग न करें। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष 0733-2222710 है। इस पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।इसके अलावा सी-विजिल एप पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।्कोई भी व्यक्ति लोकसभा निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत या अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए दोपहर 3 से 4 बजे तक मिल सकते हैं। साथ ही उनके मोबाइल नंबर 9098879313 पर भी संपर्क कर सकते हैं।