मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल फिल्म वनवास के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च में शामिल हो सकते हैं।
बॉलीवुड में चर्चा है कि सनी देओल दिग्गज फिल्मकार अनिल शर्मा की फिल्म वनवास के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शिरकत करने वाले हैं। चर्चा है कि इस इवेंट में सनी देओल एक स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे।अनिल शर्मा के साथ परिवार जैसे रिश्तों के कारण सनी देओल इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर शिरकत करेंगे। वनवास का ट्रेलर 02 दिसंबर को मुंबई में लांच किया जायेगा।
वनवास, ज़ी स्टूडियोज द्वारा समर्थित और अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित की गई है।जी स्टूडियोज और अनिल शर्मा गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। अब ये टीम अपनी तीसरी फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को सरप्राइज़ करने के लिए तैयार है।
अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फिल्म वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं।