भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक में मंथन

*कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ग्वालियर में भाजपा को सफलता मिली : भारत सिंह*

ग्वालियर। एक-एक कार्यकर्ता ने मेरा बूथ सबसे मजबूत बनाने का काम किया है। सभी ने संकल्प लिया था कि ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सीट जीतेंगे और बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत ये संकल्प साकार हुआ। आप सभी के पश्रिम से ग्वालियर में भाजपा को जो सफलता मिली है, पूरे प्रदेश को मिली है। उक्त बात सांसद गुरूवार को सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय लोग कहते हैं कि भाजपा का विरोध है, लेकिन मैं मानता हूं कि ग्वालियर में भाजपा का कोई विरोध नहीं है अगर विरोध कभी नजर आता है तो हमारे काम में आता है। कभी किसी कार्यकर्ता की शिकायत रहती है कि हमारे क्षेत्र में यह काम नहीं हुआ है, लेकिन मैं मानता हूँ कि हमें चुनाव के समय जो शिकायत मिलती है उसे हम अपने काम से के माध्यम से दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारे जिम्मेदारी और बढ़ जाती है इसलिए आप सभी अपने अपने क्षेत्र में जाएं और जो भी जनता की समस्याएं उन्हें सुने

*कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम से जीत मिली- नारायण सिंह*

इस अवसर पर उद्यानिक मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने विधानसभा व लोकसभा चुनावोें में केंद्र और मप्र सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों से जो लगातार संवाद किए वह हमारी ताकत बने। इन योजनाओं की ताकत को जमीन पर उतारने का काम बूथ और मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया है। कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पूरी ताकत चुनाव में लगाई जिसके बाद यह जीत मिली है।

श्री कुशवाह ने कहा कि हमारा प्रदेश संगठन और कार्यकर्तागण बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और आप सभी को ऐसे ही हमेशा मेहनत करना चाहिए क्योंकि मेहनत करने का फल एक दिन आप सभी को जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत में फूड प्रोसेसिंग का व्यवसाय पूरे देश में फैल रहा है, क्योंकि इसकी आवश्यकता है, ऐसे ही अगर फूड प्रोससिंग के लिए युवाओं को तैयार करना है तो हमें एनक्यूबेशन सेंटर तैयार करना होगा।

*कार्यकर्ता जब भी किसी काम में लगते हैं तो वह सभी भ्रम तोड़ देते हैं-अभय चौधरी*

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यह भ्रम फैलाने में सफल रही कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और जनता भी इस भ्रम में आ गई परंतु पूरे प्रदेश में हमारी ऐतिहासिक जीत हुई और हम बहुत सौभाग्यशाली भी हैं कि हमारे दोनों विधायक कैबिनेट मंत्री भी बने। उसके बाद लोकसभा चुनाव हुए और उसमें भी कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश की लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की ग्वालियर में जो टीम है उस पर मुझे गर्व है ग्वालियर के कार्यकर्ता जब भी किसी काम में लगते है तो सब भ्रम को तोड़ देते हैं।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री विनोद शर्मा ने किया।

बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव विनय जैन ने रखा जिस पर सभी ने ऊं का उच्चारण कर अपनी सहमति प्रदान की, वहीं महामंत्री राजू पलैया ने बधाई प्रस्ताव पढा जिसे सभी ने ऊं के उच्चारण के साथ अपनी सहमति प्रदान की।

Next Post

आप नेता सांसद संजय सिंह की जमानत मंजूर

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुलतानपुर, 11 जुलाई(वार्ता) चुनाव आचार संहिता व महामारी अधिनियम से जुड़े केस में आरोपी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार को एमपी/एमएलए न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। संजय सिंह की तरफ़ से पेश जमानत अर्जी […]

You May Like