-अमरवाड़ा विधानसभा में हुई जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब
छिन्दवाड़ा. भाजपा जनता के साथ लगातार अन्याय कर रही है। महंगाई के मुंह में धकेल रही तो वहीं युवाओं को बेरोजगार बना रही है। आदिवासियों पर जारी अत्याचार व अपराध, किसानों के साथ किये गये अन्याय का हिसाब हम मिलकर लेंगे। मैं वादा करता हूं कि आदिवासियों के आरक्षण, उनका हक और अधिकार भाजपा को छीनने नहीं दूंगा। हम मिलकर इनका सामना करेंगे और जीतेंगे भी। उक्त उदगार आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा में आयोजित दो जनसभाओं में व्यक्त किये।
सांसद नकुलनाथ ने चिखलीवाला एवं चारगांव में आयोजित अपनी दो जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्ष 2014 से आज 2024 तक महंगाई दोगुनी से अधिक हो गई जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण आम व्यक्ति की आय सीमित है। किसान वर्ग हो या फिर व्यापारी वर्ग सभी के साथ भाजपा ने धोखा किया है झूठ बोला है। जो खाद की बोरी पहले अन्नदाता को 50 किलो की मिलती थी वह अब 40 किलो की बोरी भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है और दाम वही है। इतना ही नहीं किसानों को खाद की बोरियों के साथ अतिरिक्त सामग्री भी खरीदने के लिये मजबूर किया जा रहा है अगर वे सामग्री नहीं लेते तो उन्हें खाद नहीं दी जाती। यही स्थिति छोटे व्यापारियों के साथ भी निर्मित कर दी गई है। व्यापारी वर्ग जीएसटी से लेकर तमाम उलझनों में उलझा हुआ है। डीजल व पेट्रोल के दाम बढऩे के कारण सामग्रियां भी महंगी हो चुकी है। यह सबकुछ भाजपा की देन है।
आज समाज में ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जो इनकी गलत नीतियों से त्रस्त ना हो। सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसी वस्तु के दाम अगर पचास पैसे भी बढ़ जाते थे तो भाजपा के लोग सडक़ों पर बैठ जाते थे। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ दी है और महंगाई पर ये लोग बात करने को तैयार नहीं है। आज मजदूर वर्ग केवल रोज की रोटी में जुटा हुआ है। अपनी आमदानी से बचत करने की स्थिति में कोई नहीं है, क्योंकि भाजपा की महंगाई आसमान छू रही है।
सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध, महंगाई, बेरोजगारी व आदिवासियों पर अपराध करने वाली भाजपा सरकार को अब जवाब देने का समय आ चुका है। आने वाली 19 अप्रैल को जब आप सभी पंजे की बटन दबायेंगे तो आपका यह वोट भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होगा।
सांसद नकुलनाथ ने आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये आगे कहा कि भाजपा के लोग भी आपके बीच आयेंगे और तरह-तरह की बातें करेंगे, प्रलोभन देंगे लेकिन आप लोगों को सच्चाई का साथ देना है। सच्चाई क्या है यह आप सभी के सामने हैं। आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये मप्र शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने उपस्थित अपार जनसमूह से कहा कि यह लोकसभा चुनाव छिन्दवाड़ा के भविष्य का चुनाव है। आप सभी नकुलनाथ को चुनकर दिल्ली भेजिये वे केन्द्र में मंत्री बनकर पुन: जिले के विकास को गति देंगे, क्योंकि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता 0000000000000
आयोजित जनसभाओं में मप्र शासन के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के विकास कार्यों एवं कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर आज सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही नकुलनाथ जी को पुन: सांसद बनाने का संकल्प लेकर चुनाव प्रचार में जुट गये।