केबीसी 16 पर, अमिताभ ने ‘मधुशाला’ की पंक्ति सुनाई

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला’ की पंक्ति सुनाई।

इस सप्ताह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर, महानायक अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 में, दर्शक प्रतियोगी रेणुका पाटनशेट्टी से मिलेंगे, जो सोलापुर, महाराष्ट्र की एक समर्पित प्राइमरी स्कूल टीचर हैं। 24 सालों से, रेणुका ने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठने का सपना देखा है, और जब वह प्रतिष्ठित हॉटसीट पर पहुंचीं, तो उनका सपना आखिरकार सच हो गया। छोटे बच्चों की टीचर के रूप में, रेणुका ने पढ़ाई को मज़ेदार और यादगार बनाने के रचनात्मक तरीके खोजे हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि कैसे वह गानों और एक्शन से गुणा की टेबल्स सिखाती हैं, और इस प्रक्रिया से न केवल उनके विद्यार्थियों को सीखने में मदद मिली है बल्कि यह प्रक्रिया भी मनोरंजक बन जाती है।

अपनी बातचीत के दौरान, रेणुका ने उत्सुकता से अमिताभ से पूछा, “सर, आप कोई भी गाना या कविता सुना सकते हो?” अपने विशिष्ट उत्साह के साथ, अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “ये गाना-वाना हम थोड़ी गाते हैं।” जब रेणुका ने उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं का ज़िक्र किया, तो अमिताभ ने यादों में खोई हुई मुस्कान के साथ बताया, “ऐसी तो बहुत सारी कविता है,” और आगे कहते हैं, “एक पंक्ति है मधुशाला की, जो मैं आपको बताऊंगा।”

इसके साथ ही, अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की प्रतिष्ठित कविता मधुशाला की एक पंक्ति सुनाई। जैसे-जैसे शब्द प्रवाहित होते गए, उन्होंने उनके पीछे के गहरे अर्थ को भी समझाया: “हमारे जीवन में ये एक सीख है – ‘जो भी आप सीखना चाहें, जहां भी आप जानना चाहें, अपनाना चाहें, एक राह पकड़ लीजिए। उसमें बहुत संकट और दुविधा आएंगी, संघर्ष होगा, लेकिन एक राह पकड़ कर चलिए, आपको आपकी मंज़िल मिल जाएगी।’”

अमिताभ बच्चन ने इसके बाद गानों के ज़रिये टेबल सिखाने के रेणुका के अनूठे तरीके की तुलना अपने बचपन से की, और अपने बचपन की एक व्यक्तिगत याद साझा की: “चार बजे सुबे बाबूजी टहलने जाते थे, हमको उठाया जाता था। टहलते टहलते बोलते चलो पहाड़ा सुनाओ और जिधर गलती किया, एक चपत पड़ती थी, तब याद होने लगती थी।” वह हंसते हुए कहते हैं, “लेकिन आपका तरीका ज़्यादा अच्छा है, बहुत सुंदर!”

कौन बनेगा करोड़पति 16, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।

Next Post

बाथरूम में गिरे युवक की मौत

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत कजरवारा में एक युवक बाथरूम में अचानक गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक श्रीमती राजलक्ष्मी सिंह 42 वर्ष निवासी शिवपुरी कजरवारा थाना गोराबजार ने सूचना दी कि घर कजरवारा […]

You May Like